ट्यूनीशिया ने गत चैंपियन फ्रांस को चौंकाया, 1-0 से जीत हासिल की

464
Tunisia's forward #09 Issam Jebali fights for the ball with France's defender #24 Ibrahima Konate during the Qatar 2022 World Cup Group D football match between Tunisia and France at the Education City Stadium in Al-Rayyan, west of Doha on November 30, 2022. (Photo by Anne-Christine POUJOULAT / AFP)

ट्यूनीशिया ने गत चैंपियन फ्रांस को चौंकाया, 1-0 से जीत हासिल की

दोहा: फुटबॉल विश्व कप में फ्रांस को ट्यूनीशिया ने चौंका दिया। ग्रुप-डी में ट्यूनीशिया की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। हालांकि, जीत के बावजूद वह प्री-क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया। ट्यूनीशिया चार अंकों के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा।
ट्यूनीशिया के लिए कप्तान वाहबी खाजरी ने 58वें मिनट में गोल किया।

पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी । फ्रांस ने गोल के लिए एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगाया । वहीं, ट्यूनीशिया के तीन में से दो शॉट टारगेट पर लगे । पजेशन में फ्रांस की टीम आगे है। उसने 58 फीसदी पजेशन अपने पास रखे हैं।
इस मैच में गत चैंपियन की हार किसी ने नहीं सोची थी। फ्रांस ने शुरुआती एकादश में नौ बदलाव किए। इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। जब तक किलियन एम्बापे, एंटोनी ग्रीजमैन और ओस्मान डेम्बेले मैदान पर आते तब तक देर हो चुकी थी। ट्यूनीशिया 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका था। फ्रांस ने इंजरी टाइम में एक गोल जरूर किया, लेकिन अंपायर ने उसे खारिज कर दिया।
ट्यूनीशिया ने मैच को 1-0 से अपने नाम किया।