Actress Rupali Ganguly Joins BJP:टीवी की ‘अनुपमा’ की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं

687

टीवी की ‘अनुपमा’ की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली!

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की राजनीति में एंट्री हो चुकी है. ‘अनुपमा’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे सीरियल्स में काम करने वाली रूपाली बुधवार (1 मई) को बीजेपी में शामिल हो गईं. दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में रूपाली ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता सौंपकर और पटका पहनाकर रूपाली का बीजेपी में स्वागत किया.

राजनीति में आईं टीवी की 'अनुपमा', दिल्ली पहुंचकर भाजपा में शामिल हुईं

वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए रुपाली ने कहा कि मैंने विकास का महायज्ञ देखने के बाद पार्टी से जुड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा, “जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए. मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं.” उनकी बीजेपी में एंट्री ऐसे समय पर हुई है, जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. दो चरण के मतदान समाप्त भी हो चुके हैं.

रुपाली छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह एक फैन के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का जिक्र कर रही थीं. पीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था, “मैं अपने मन में इस दिन को याद करना कभी नहीं भूलूंगी. ये एक ऐसा दिन है, जब मेरा सपना सच हुआ है. मेरा सपना पीएम मोदी से मिलने का था. वास्तव में मेरे लिए ये फैन गर्ल मूमेंट था.”

टिप्पणी: इंदौर में डरा हुआ नेता और सहमा हुआ लोकतंत्र!