Twins Donate Blood: सायबर सेल के आरक्षक ने 13 माह के जुड़वां बच्चों को किया रक्तदान!

383

Twins Donate Blood: सायबर सेल के आरक्षक ने 13 माह के जुड़वां बच्चों को किया रक्तदान

Ratlam : मध्य प्रदेश पुलिस के ध्येय वाक्य देश-भक्ति, जन-सेवा को चरितार्थ करते हुए मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस में पदस्थ रक्तदाता मयंक व्यास (साइबर सेल पुलिस) ने शनिवार को जिला अस्पताल भर्ती 13 माह के जुड़वां मासूम बच्चों को रक्त की आवश्यकता होने पर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप & टिम, हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसाइटी की प्रेरणा से अपना अमूल्य रक्तदान कर अनजान मासूम बच्चों को नया जीवनदान दिया!