Twitter Blue Tick : पैसे देने और ‘हाथ जोड़ने’ के बाद भी Big B को अभी तक नहीं मिला ब्लू टिक!

ब्लू टिक छिन जाने के बाद वेरिफिकेशन की पूरी प्रोसेस फिर से होगी!

707
Twitter Blue Tick: Even after giving money and 'folding hands

Twitter Blue Tick : पैसे देने और ‘हाथ जोड़ने’ के बाद भी Big B को अभी तक नहीं मिला ब्लू टिक!

ब्लू टिक छिन जाने के बाद वेरिफिकेशन की पूरी प्रोसेस फिर से होगी!

Mumbai : शुक्रवार का दिन सोशल मीडिया एकाउंट होल्डर और खासकर twitter हांडिक5 वालों के लिए हड़कंप भरा रहा। जिन्होंने ट्विटर को फीस जमा नहीं की थी। सभी के वेरिफाइड एकाउंट का दर्जा खत्म कर उनका ब्लू टिक दर्जा छीन लिया गया। ऐसे लोगों में अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। अमिताभ बच्चन हों या फिर आम आदमी, ट्विटर ने सभी लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया। लेकिन, अमिताभ यानी Big B की शिकायत कुछ और है। उन्होंने एक ट्वीट किया है कि पैसे देने के बाद भी उनके अकाउंट पर ब्लू टिक अभी तक नहीं दिख रहा है।

अमिताभ ने ट्वीट किया ‘ए Twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??’

ये लाइन अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखी है। उनका कहना है कि Twitter Blue Subscription लेने के बाद भी उनके अकाउंट पर ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा। सवाल उठता है कि ऐसा क्यों!

इस बारे में कंपनी ने Twitter Blue के अबाउट पेज पर जानकारी दी गई है। आखिर क्या कारण है कि पैसे देने के बाद भी अमिताभ बच्चन को ब्लू टिक नहीं मिला!

कैसे वापस मिलेगा ब्लू टिक
Twitter Blue एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो किसी भी अकाउंट पर ब्लू चेक मार्क जोड़ता है। इसके अलावा हैंडलर को कई सर्विस एक्सक्लूसिव तौर पर मिलती है। कंपनी के मुताबिक ‘Blue चेकमार्क को छोड़कर यूजर्स को ट्विटर ब्लू के सभी फीचर्स सब्सक्रिप्शन के साथ ही मिल जाएंगे।’ लेकिन, ब्लू चेक मार्क प्रोफाइल की वेरिफिकेशन के बाद दिया जाएगा। ये तब ही मिलेगा, जब प्रोफाइल सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करेगी। इसके अलावा बिजनेस गोल्ड चेक मार्क हासिल कर सकते हैं, जो फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट है।

वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने पर ही ब्लू टिक
ब्लू टिक वापस पाने के लिए भी वेरिफिकेशन प्रोसेस के पूरा होने का इंतजार करना होगा। एक बार ये प्रोसेस पूरा हो जाए, तो आपकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक वापस आ जाएगा। इसके अलावा अगर कोई नया यूजर हैं या Twitter पर नया अकाउंट बनाया है, तो आप 30 दिनों तक Bluetick के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।

कितने का है सब्सक्रिप्शन
दरअसल, Twitter ने सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक को रिमूव कर दिया है। एलॉन मस्क ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी कि ब्लू वेरिफिकेशन बैज को सभी लेगेसी अकाउंट्स से 20 अप्रैल को रिमूव कर दिया जाएगा। अब जिसे ब्लू टिक चाहिए, उसे इसके लिए पैसे देने होंगे, यानी उन्हें सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

कंपनी दो तरह के सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। अगर वेब वर्जन के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं, तो इसके लिए मंथली 650 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं वेब वर्जन का सालभर का प्लान 6800 रुपये का है। जबकि, मोबाइल वर्जन का मंथली प्लान 900 रुपये का है। सालभर के लिए ये प्लान 9,400 रुपए में आएगा।