

Two Accused Carrying Knives Caught : चाकू लेकर घुमते हुए 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में हथियार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। चैकिंग के दौरान शहर की थाना स्टेशन रोड़ पुलिस ने 2 बदमाशों को अवैध रुप से धारदार हथियार लेकर घूमते पकड़ा। जिन्हें गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाहीं की गई।
बुधवार की शाम को पुलिस द्वारा शहर के सूरजपोर पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी मतीन खान (21) पिता कयूम खान निवासी रहमानी गली मोचीपुरा को कमर में धारदार हथियार खोसे हुए पकड़ा। जिससे धारदार हथियार जप्त कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी बुधवार की शाम सूरजपोर पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी अभी सालवी (21) पिता राजेश सालवी निवासी बिरमावल थाना बिलपांक को कमर में धारदार हथियार स्प्रींगदार चाकू खोसे हुए पकड़ा। जिसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाहीं की गई। दोनों आरोपियों को पकड़ने में स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी स्वराज डाबी, उप निरीक्षक रूपसिंह शक्तावत, मनोज पांडे, मुकेश ओसारी, स्नेहपाल सिसोदिया की भूमिका रहीं!