युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी 24 घंटे में चढ़े पुलिस के हत्थे!

242

युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी 24 घंटे में चढ़े पुलिस के हत्थे!

 

Ratlam : शहर के मोमिनपुरा क्षेत्र निवासी करामत खां शुक्रवार को अपनी दुकान पर सिल्लक लेने गया था तभी दुकान के सामने रहने वाले मोईन घोसी ने पुराने केस में राजीनामा करने के लिए धमकाते करामात खां को चाकू मार दिया उसी समय मोईन का भाई वसीम घोसी भी आ गया। उसने भी चाकू से हमला करते हुए बाएं पैर पर घुटने के नीचे, बाए हाथ की कलाई में चाकू से मारा इसी दौरान मोईन का पिता उस्मान भी आ गया उसने बोला कि इसे जान से मार डालो। मौके पर मौजूद आस-पास के लोगों द्वारा बीच बचाव कर छुड़वाया। मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध धारा 109,118,3(5) BNS का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।

 

माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपीगण मोईन उर्फ मोहम्मद अली 24 पिता मोहम्मद उस्मान चौहान (घोसी) निवासी भाटों का वास मोमिनपुरा, वसीम 25 पिता उस्मान चौहान (घोसी) निवासी भाटों का वास मोमिनपुरा को शनिवार को गिरफ्तार किया मामले का एक आरोपी उस्मान पिता निजामुद्दीन घोसी निवासी भाटों का वास मोमिनपुरा फरार हैं जिसकी तलाश जारी है।

           आरोपियों को पकड़ने में माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उपनिरीक्षक दीपक डामोर, कार्य उपनिरीक्षक एपी सिंह, उप-निरीक्षक प्रवीण वास्कले, सहायक उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर, छोटेलाल यादव, नारायण सिंह, दिलीप सिंह रावत, सुधीर सिंह, विजयपाल सिंह, अमित त्यागी, चन्दरमार्को, हरिओम अकोदिया, रणवीर सिंह, महिला आरक्षक हेमलता पुरोहित एवं सायबर सेल प्रभारी राजा तिवारी, विपुल भावसार, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया, राहुल पाटीदार सायबर सेल की भूमिका रहीं!