जोड़ियाँ आसमान से बनकर आती है :ढाई फीट के अजीम मंसूरी की हुई शादी, दुल्हन ३ फीट की

1865

ढाई फीट के अजीम मंसूरी की हुई शादी, दुल्हन ३ फीट की

शादी की इच्छा किसकी नहीं होती कि उसकी  शादी भी धूमधाम से हो .कहते है कि जोड़ियाँ आसमान से बन कर आती है .ऐसी ही एक जोड़ी बनी बुशरा और अजीम की .कुछ समय पहले शामली के रहने वाले अजीम मंसूरी अपनी शादी कराने के लिए थाने पहुंचे थे, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी.

06694d713a1246bec40d79d80afb2be7

अब मात्र ढाई फीट की कद काठी वाले अजीम मंसूरी को सोशल मीडिया की मदद से उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दुल्हन मिल ही गई. आखिरकार अजीम मंसूरी की शादी हापुड़ की रहने वाली बुशरा के साथ 7 नवंबर को तय हो गयी है. अमीम मंसूरी और बुशरा की सगाई हो चुकी है. बता देें कि अजीम की होने वाली दुल्हन बुशरा बी.कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा हैं.AA132u8d

ये मामला सोशल मीडिया पर भी छा गया था जिसके बाद से अजीम को रिश्ते आने शुरू हो गए थे. इसी दौरान हापुड़ के निवासी शाहिद मंसूरी ने अजीम का वीडियो देखा और तभी उनको ख्याल आया कि उनके घर के पास रहने वाली बुशरा भी अजीम की तरह कम कद काठी की हैं. इसके बाद उन्होंने लड़की के पिता से बात की और लड़के वाले के घर रिश्ता भेजा गया. लड़की वालों ने लड़के को पसंद कर लिया जिसके बाद ये रिश्ता तय हो गया

ajeem mansuri

यूपी के कैराना (Kairana) के ढाई फीट के अजीम मंसूरी (Azeem Masoori) की आखिरकार शादी की हसरत बुधवार को पूरी हो गई. सेहरा पहनकर दूल्हा बने अजीम मंसूरी बारात के साथ हापुड़ (Hapur) पहुंचे. यहां ढाई फीट के अजीम मंसूरी का तीन फीट की बुशरा के साथ उनका निकाह हुआ.

download 10

अपने छोटे कद और शादी की मंशा सार्वजनिक करने के बाद अजीम केवल कैराना ही नहीं पूरे देश में चर्चित चेहरा बन गए थे. दरअसल अजीम मंसूरी पिछले डेढ़ साल से शादी के लिए परेशान थे. उन्होंने अपनी शादी करवाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी गुहार लगाई थी.

Image

अजीम मंसूरी सोशल मीडिया पर जब वायरल हुए तो हापुड़ निवासी बुशरा ने उनसे निकाह की इच्छा जताई कॉमर्स से ग्रेजुएशन कर रही बुशरा की हाइट भी उन्हीं की तरह है. इसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर रिश्ता तय कर दिया. दूल्हा बने अजीम अंसारी ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उनकी होने वाली पत्नी पढ़ी लिखी हैं और खाना भी बना सकती है.

download 9

images 4