
Two Arrested for Smuggling Drugs : मोटरसाइकिल पर MDMA की तस्करी करते 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे!
Ratlam : जिले के सैलाना थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गड़रीया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतलाम-बांसवाडा रोड़ स्थित धामनोद फंटे से 2 युवक नशीले पदार्थ लेकर जाने वाले हैं। मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास 1 प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरा मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स मिला। जिसका वजन 20 ग्राम और कीमत 2 लाख रुपए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 191/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पकड़ाए आरोपियों के नाम अफरोज पिता वाहिद खां मेव निवासी ताजपुर जिला उज्जैन व युनुस पिता निसार खां निवासी कुशलगढ थाना पिपलोदा जिला रतलाम हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से जप्त ड्रग्स कहां से लाए और किसे देने जा रहें थे। पुछताछ करने पर उन्होंने अन्य आरोपी इमरान पिता राजु खां मेव निवासी ग्राम हतनारा थाना पिपलौदा तथा समीर पिता मुख्तीयार निवासी हतनारा थाना पिपलौदा को देने जाना कबूला पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सैलाना सुरेन्द्र सिंह गडरिया, उप-निरीक्षक आरपी सारस्वत, सउनि शिवजी यादव, हेमन्त जाट, महेन्द्र सिंह, मुकेश मेघवाल, विजय मोहनिया, तुफान भुरिया, भारत अलावा, दिनेश पाटीदार, राजु निनामा की भूमिका रहीं।





