Two BJP presidents changed : भाजपा ने धार और बालाघाट के जिला अध्यक्षों को बदला, नए की घोषणा!

1463
Bjp Membership Campaign

Two BJP presidents changed : भाजपा ने धार और बालाघाट के जिला अध्यक्षों को बदला, नए की घोषणा!

Bhopal : भारतीय जनता पार्टी ने दो जिला अध्यक्ष बदल दिए। पार्टी ने धार और बालाघाट के जिला अध्यक्षों को बदला है। भाजपा की आज हुई हाईपावर मीटिंग में तय हुआ था कि पार्टी के जो जिला अध्यक्ष विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ेगा। इसके बाद ही लग रहा था कि पार्टी के कई जिला अध्यक्ष अपने पद छोड़ सकते हैं।

WhatsApp Image 2023 04 11 at 11.33.26 PM

विधानसभा चुनाव से पहले हुआ ये बदलाव पार्टी की चुनावी रणनीति का ही हिस्सा है। पार्टी ने इसके आदेश भी जारी कर दिए। मनोज सोमानी को धार जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। सत्यनारायण अग्रवाल को बालाघाट जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन, पार्टी की तरफ से अभी इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आय़ा।

चुनावी साल में भाजपा संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव जारी है। इससे कुछ दिन पहले भी बीजेपी ने कई जिलों के अध्यक्षों को बदला था। लेकिन ताजा बदलाव टिकटों की रणनीति का हिस्सा माना जा सकता है।