

पन्ना में घास की झोपड़ी में आग से 2 भाई जिंदा जले, हुई मौत
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना में घास की झोपड़ी में आग लगने से 2 (सगे भाई) मासूम बच्चों के जिंदा जलने की दर्दनाक घटना सामने आई है जहां इस हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना पन्ना के इंटवाखास की है। आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के अंतर्गत आने वाले बृजपुर थाना क्षेत्र के इटवा खास की है। जहां एक दर्दनाक हादसे में दो सगे मासूम भाई आग में जिंदा जल गये जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सनसनी फैल गई।
घटना और मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए हैं।
घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि देशु आदिवासी जो अमानगंज के निवासी है। वह बृजपुर थाना अंतर्गत इंटवाखास में खेत की रखवाली करने के लिए खेत में घास की झोपड़ी बना कर अपनी पत्नी एवं बच्चो सहित रहा करते थे। आज सुबह 2 भाई अंकित आदिवासी उम्र-2 वर्ष एवं संदीप आदिवासी उम्र-3 वर्ष जो घास की बनी झोपड़ी में अकेले थे तभी घास की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों मासूम भाई आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही जिंदा जल गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जब परिजन लकड़ी लेकर वापस आए तो सामने का नजारा देख सदमे में चले गये क्योंकि उनके दोनों बच्चे आग में जलकर खाक हो गए थे। आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक झोपड़ी एवं दोनों भाई जलकर खाक हो चुके थे, तो वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, पटवारी (इटवाँ ख़ास)-