उज्जैन के 2 भाइयों ने खरीदा BSF का 55 सीटर ऐतिहासिक एवरो प्लेन, बनाएंगे लग्जरी होटल 

709

उज्जैन के 2 भाइयों ने खरीदा BSF का 55 सीटर ऐतिहासिक एवरो प्लेन, बनाएंगे लग्जरी होटल 

 

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में दो भाइयों ने एक अनोखी पहल कर सबको चौंका दिया है। वीरेन्द्र और पुष्पेन्द्र कुशवाह, जो वर्षों से स्क्रैप खरीदने का व्यवसाय करते हैं, ने बीएसएफ (BSF) से 55 सीटर एवरो वीटी-ईएवी असली हवाई जहाज खरीदकर उसे लग्जरी होटल में बदलने की योजना बनाई है।

जानकारी के अनुसार, यह असली विमान दो बड़े ट्रकों के जरिये दिल्ली से उज्जैन लाया गया है और इसे शहर के मक्सी रोड स्थित फार्महाउस में स्थापित किया जाएगा। यहां इसे लक्ज़री रूम और कैफे वाले होटल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

वीरेन्द्र और पुष्पेन्द्र ने बताया कि वे राजलक्ष्मी इंटरप्राइजेस और कुशवाह एंड संस कंपनी के माध्यम से वर्ष 2011 से रक्षा एजेंसियों से स्क्रैप सामग्री खरीदते आ रहे हैं। इससे पहले, वर्ष 2019 में उन्होंने भारतीय वायुसेना से 3.5 लाख रुपये में फाइटर जेट मिग-21 खरीदा था, जिसे नियमों के अनुसार डिस्मेंटल किया गया था।

इस बार उन्होंने नीलामी में बीएसएफ से 40 लाख रुपये में 55 सीटर एवरो वीटी-ईएवी विमान खरीदा, जो इतिहास में भी खास महत्व रखता है। बताया जाता है कि यह विमान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा खरीदा गया था, जिसे बाद में एचसीएल को दिया गया और फिर 1991 में बीएसएफ को मेडिकल इमरजेंसी में जवानों को लाने-लेजाने के लिए सौंपा गया था। 2009 तक बीएसएफ ने इसका उपयोग किया, जिसके बाद इसे कबाड़ घोषित कर दिया गया।

अब यह ऐतिहासिक विमान उज्जैन में पर्यटकों और होटल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। स्थानीय लोगों में भी इस अनोखी पहल को लेकर खासा उत्साह है।