शिप्रा नदी में 2 बच्चों की डूबने से मौत,मंत्री सिलावट ने जताया शोक,पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत 

314
Big Accident

शिप्रा नदी में 2 बच्चों की डूबने से मौत,मंत्री सिलावट ने जताया शोक,पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत 

 

इंदौर: इंदौर जिले के शिप्रा थाना अन्तर्गत ग्राम पलासिया के दो बच्चों की शिप्रा नदी में डूबने की दुर्घटना पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गहरा शोक जताया है और दुखी परिवार को आश्वस्त किया है कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं।

मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि दोनों पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता शासन द्वारा दी जाएगी।

बताया गया कि ग्राम पलासिया निवासी सूरज पिता नाथू लाल उम्र 16 वर्ष और महेश पिता दिनेश उम्र 17 वर्ष दोनों नदी में नहाने के लिए गये थे। इनके जूते-चप्पल नदी के बाहर मिलने से घटना की जानकारी का पता चला।

एसडीएम श्री अजित श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों बच्चों के शव मिल गये हैं। मंत्री श्री सिलावट के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल दी गई है।