
लापरवाही, वरिष्ठों के निर्देशों की अवहेलना और वित्तीय अनियमितता पर 2 CMO सस्पेंड
भोपाल: लापरवाही, वरिष्ठों के निर्देशों की अवहेलना और वित्तीय अनियमितता पर मध्य प्रदेश की दो नगर निकायों के CMO को सस्पेंड कर दिया गया है।
खिलचीपुर नगर परिषद में अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिलचीपुर, वर्तमान में नगर परिषद बड़ागांव में पदस्थ अशोक कुमार पांचाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें पदीय कर्त्तव्यो के निर्वहन में लापरवाही बरतने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों, आदेशों की अवहेलना का दोषी पाया गया है। निलंबन अवधि में इनका कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन संभाग रहेगा। उनहें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
इधर नगर परिषद धुवा में पदस्थ प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामसजीवन पटेल के खिलाफ भी वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिली थी। संचालनालय ने जीपीएफ, एनपीएस, ईपीएफ जमा कने के लिए संचालनालय की संचित निधि से 20 लाख 86 हजार 602 रुपए निकालने की मंजूरी दी थी।
रामसजीवन पटेल ने स्वीकृति आदेश के विरुद्ध 15 लाख 10 हजार रुपए का अनियमित तथा अन्य मदों में भुगतान करा दिया। इसके लिए उन्हें उत्तरदायी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर में अटैच किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।





