Two Drown in Sirpur : दूसरे नाबालिग का भी सिरपुर तालाब से शव मिला!

दो डूबे तो दो भाग गए, पुलिस और परिजन रात भर तलाशते रहे

575

Indore : शनिवार दोपहर में दो नाबालिग लापता हो गए। परिजनों ने तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिले तो पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस भी दोनों की तलाश में जुटी, इसी बीच रविवार को सुबह एक का शव मिला। बाद में दूसरे नाबालिग का भी शव मिला। दरअसल, चार दोस्त नहाने गए थे, जब दो डूबने लगे तो दो अन्य दोस्त वहां से भाग गए।
उसके बाद पुलिस ने SDRF टीम को बुलाया। टीम ने तालाब में खोजबीन की, तो दूसरे दोस्त का भी शव मिल गया। नाबालिगों की तालाब में डूबने से मौत के मामले में चंदन नगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
रितिक पिता राजेंद्र साहू (16) निवासी श्रद्धा सबूरी कॉलोनी और उसका दोस्त ललित पिता पिता हेमराज विश्वकर्मा (17) निवासी गुरु शंकर नगर शनिवार दोपहर से लापता थे। द्वारकापुरी थाने में उनकी रात दो बजे परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार को मॉर्निंग वाक करने वाले ने सिरपुर तालाब में एक शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान रितिक साहू के रूप में हुई उसके बाद दूसरे लापता ललित विश्वकर्मा की खोजबीन में सिरपुर तालाब में हुई तो उसका शव भी मिल गया।

बताते हैं कि ये दोनों दोस्त अन्य दोस्तों के साथ घूमने निकले थे। सिरपुर तालाब में नहाने के दौरान ये हादसा हो गया। दोनों दोस्तों के कपड़े भी तालाब किनारे से मिले हैं। बताया जाता है कि है कि नहाने के दौरान जब ये दोनों डूबने लगे तो इनके अन्य दोस्त घबराकर वहां से भाग गए और किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं दी। पुलिस अब मृतक दोस्तों के साथियों के बारे में जानकारी निकाल रही है,उनसे पूछताछ कर हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी। फिलहाल दोनों दोस्तों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। ये दोनों ही 11 वीं कक्षा के छात्र थे।