Two Drivers in Long Distance Buses : लंबी दूरी की बसों में दो ड्रायवर होंगे, दुर्घटना रोकने में मिलेगी मदद!

परिवहन मंत्री के बस ऑपरेटरों को निर्देश, दुर्घटनाग्रस्‍त बस का रजिस्‍ट्रेशन एवं परमिट निलंबित!

467

Two Drivers in Long Distance Buses : लंबी दूरी की बसों में दो ड्रायवर होंगे, दुर्घटना रोकने में मिलेगी मदद!

Bhopal : लंबी दूरी के लिए चलने वाली यात्री बसों के सुचारू संचालन के लिए अब दो ड्रायवर रखे जाएंगे, ताकि यात्रियों को उनके गतंव्‍य स्‍थान तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। यात्री बसों में दो ड्रायवर रखने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं रहेगी तथा बस का संचालन भी समय अनुरूप हो सकेगा। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्‍द सिंह राजपूत ने परिवहन विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि बस ऑपरेटरों से इसका कड़ाई से पालन कराएं, ताकि यात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जा सके।
खरगोन जिले के डोंगर गांव में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि मां शारदा ट्रेवल्‍स कंपनी की बस का रजिस्‍ट्रेशन एवं परमिट निलंबित कर दिया गया तथा बस का फिटनेस रद्द कर दिया गया। राजपूत ने बताया कि मां शारदा ट्रेवल्‍स की बस क्रमांक एम.पी. 10 पी 7755 खरगोन से इंदौर जाते समय मंगलवार सुबह 08:45 बजे खरगोन के लुहारा और डोंगरगांव के बीच दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई थी। इस हादसे में 24 यात्रियों की दु:खद मौत हो गई। जबकि, कई यात्री घायल हो गए। घायलों को समुचित उपचार के लिए खरगौन और इंदौर के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया।
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि स्‍थानीय प्रशासन एवं परिवहन विभाग का अमला तुरंत ही घटना स्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य में मुस्‍तैदी से जुटा रहा। घटना के मस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये गये है। राजपूत ने कहा कि हादसे की जांच कराई जा रही है प्रारंभिक जांच में बस की स्‍टेयरिंग फेल होने की जानकारी सामने आई है। उन्‍होने कहा कि हादसे की जांच के बाद रिपोर्ट आने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।