
Two Drug Smugglers Arrested by Police : 44 लाख की MD ड्रग्स की तस्करी करते 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे!
मप्र के दलौदा से एमडी ड्रग्स लेकर गुजरात ले जा रहे थे!
Ratlam : शहर की माणकचौक थाना पुलिस को MDMA की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली हैं। यह तस्कर मंदसौर के पास दलौदा से एमडी ड्रग्स ले जाकर गुजरात में पुड़िया बनाकर बेचा करते थे। एसपी अमित कुमार ने बुधवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी अमित कुमार!-
एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी यादव को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति जिनमें से 1 युवक की दाढ़ी बढ़ी हुई एवं क्रीम रंग की शर्ट व काले रंग का पैंट पहना हुआ है, वहीं दूसरे युवक की दाढ़ी कम व बाल काले होकर मेहरून रंग की टीशर्ट व काले रंग का पैंट पहनी हुई हैं दोनों युवक करमदी गांव के पास आते है और MD ड्रग्स की सप्लाई करते हैं और वह आज भी करमदी नमकीन क्लस्टर के पास क्षेत्र में MD ड्रग्स की बिक्री करने आने वाले हैं जो अपने पास MD ड्रग्स छुपाकर रखते हैं। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है अन्यथा देरी होने पर वह दोनों व्यक्ति निकल सकते हैं।

सूचना पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर आरोपी भावेश भाई रावल (36) पिता जितेंद्र रावल निवासी हरिओम सोसायटी, मोरवी जिला राजकोट गुजरात एवं अल्पेश परघरमोर (25) पिता सुरेश परघरमोर निवासी नाहरा बस्ती नागपूर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर आरोपियों से 440 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त करते हुए उनकी तलाशी लेने पर 3 हजार की नकद राशि व 2 मोबाइल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 407/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
बता दें कि पकड़ाए आरोपी अलग-अलग बसें बदल बदल कर ड्रग्स की तस्करी करते रहे हैं।
आरोपियों को पकड़ने में माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, शिवनाथ सिंह राठौर, अमित त्यागी, सुधीर सिंह, दिलीप रावत, नितिन डामोर, अविनाश तथा मनोहर सिंह की भूमिका रही!





