पैसें के विवाद में दो दोस्तों पर चाकू से हमला, एक की मौत, साथी घायल

247
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

पैसें के विवाद में दो दोस्तों पर चाकू से हमला, एक की मौत, साथी घायल

 

भोपाल: बैरसिया इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों ने मिलकर दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम कड़ैया में रहने वाला संजय मीणा खेती किसानी करता था। आज सुबह वह अपने दोस्त हेमराज गुर्जर के साथ बैठा हुआ था। इसी बीच उसका पैसों को लेनदेन को लेकर राम सिंह, प्रीतम सिंह और रतन सिंह से विवाद हो गया। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई और आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमले शुरू कर दिए। इसी बीच उसका दोस्त संजय मीणा उसे बचाने की कोशिश करने लगा तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। हमले में संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हेमराज को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हत्या कर लाश सड़क पर छोड़कर भागे बदमाश

डीसीपी जोन-1 आशुतोष उपाध्याय के मुताबिक आज सुबह सूचना मिली थी कि श्याम नगर में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। बाद में पुलिस ने मृतक की पहचान 25 वर्षीय आशीष के रूप में की, और वह भी श्याम नगर का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ जानकारी जुटाई। इसके आधार पर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में ले लिया। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल कर ली। अभी हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।