

Two Goons Externed From District : गुंडे हर्षवर्धन और संदीप को 1 वर्ष के लिए किया जिलाबदर, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा सीमा पर!
Ratlam : शहर के आदतन अपराधी हर्षवर्धन 19 पिता मांगीलाल गुर्जर, संदीप 29 पिता बाबूलाल जाट दोनों निवासी ग्राम सकरावदा को पुलिस ने जिलाबदर किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने समिपवर्ती जिलों की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा।
एसपी अमित कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर और आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों, आदतन अपराधियों व गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी निर्देश के तहत आदतन गुंडे हर्षवर्धन और संदीप को जिलाबदर करने का प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को भेजा था। जिस कलेक्टर राजेश बाथम ने दोनों आरोपियों को जिले की सीमा व समिपवर्ती जिलों की राजस्व सीमा में आगामी 1 वर्ष तक प्रवेश नहीं करने जिलाबदर किया!