इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से पटना एवं मुंबई सेंट्रल से भगत की कोठी के लिए दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इन दोनों गाड़ियों का दोनों तरफ से ठहराव भी तय किया गया है। रेलवे ने यह फैसला होली यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए किया गया।
अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का स्पेशल किराया
गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 6 मार्च सोमवार को अहमदाबाद से 9.10 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (14.40/15.00 सोमवार) होते हुए मंगलवार को 21.05 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना अहमदाबाद स्पेशल 7 मार्च मंगलवार को 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (6.15 / 06.25 गुरुवार) होते हुए गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन का स्पेशल किराया
गाड़ी संख्या 09093 मुंबई सेंट्रल भगत की कोठी स्पेशल 4 मार्च शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 9.30 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (20.10 / 20.20 शनिवार), मंदसौर (21.33 / 21.35), नीमच (22.25 / 22.27) एवं चित्तौड़गढ़ (1.10 / 01.15 रविवार) होते हुए रविवार को 9.30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09094 भगत की कोठी मुंबई सेंट्रल स्पेशल 5 मार्च रविवार को भगत की कोठी से 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (20.25 / 20.35, रविवार), नीमच (21.30 / 21.35), मंदसौर (22.14 / 22.16) एवं रतलाम (23.55 / 00.00) होते हुए सोमवार को 11.45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़ एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।