
खेलते-खेलते गायब हो गए दो मासूम बच्चे, देर रात बंद कार में मिले शव
जयपुर: राजधानी जयपुर में बीती रात सनसनीखेज घटना हुई।दो बच्चों के शव संदिग्ध हालत में कार में मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का शक जताया है. जयपुर में बीती रात को दो मासूम बच्चों के शव बंद कार में पड़े मिले। एक बच्चे के मुंह और नाक से खून बह रहा था जबकि दूसरा अचेत अवस्था में पड़ा मिला। रात साढ़े 11 बजे जैसे ही घटना का पता लगा तब परिजनों ने दोनों बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मासूम बच्चे अनस और अहसन सगे भाई थे। अनस की उम्र 8 वर्ष थी जबकि अहसान की उम्र महज 5 वर्ष थी। दोनों की मौत कैसे हुई, यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है। डॉक्टरों की टीम यह जांच कर रही कि दोनों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है या किसी ने हत्या करके शव कार में पटक दिए।

यह घटना जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र के नागतलाई क्षेत्र की है। मूलरूप से दौसा जिले के महवा निवासी शहजाद नागतलाई में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके दोनों बेटे मंगलवार शाम को घर पर ही थे। शाम को खाना खाने के बाद खेलने के लिए घर से निकले। थोड़ी ही देर बाद दोनों बच्चे गायब हो गए। काफी देर तक घरवाले बच्चों का इंतजार करते रहे और फिर बच्चों के लापता होने की सूचना गलता गेट पुलिस को दी। पुलिस ने भी तलाश शुरू की और आसपास के लोग भी तलाश में जुटे। रात करीब साढ़े 11 बजे दोनों बच्चे घर से 30 मीटर खड़ी कार में बेसुध पड़े मिले। दोनों बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों बच्चों की मौत होने पर परिजनों और आसपास के लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया गया कि बच्चों की हत्या करके शव कार में पटक दिए गए। चूंकि एक मृत बच्चे के मुंह और नाक से खून बह रहा था। ऐसे में हत्या का आरोप लगाया गया। हत्या का आरोप लगाते हुए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। स्थानीय विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे। आधी रात के बाद लोगों को समझाइश करके रास्ता खुलवाया गया। एसीपी हरिशंकर शर्मा का कहना है कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत का सही कारण सामने आ सके। यह मामला हत्या का भी हो सकता है और दम घुटने से भी मौत की संभावना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।





