दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की गई जान, गड्ढों में भरे पानी में डूबे

555

दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की गई जान, गड्ढों में भरे पानी में डूबे

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। रविवार का दिन ग्राम बुआखेड़ी (नगरी) के ग्रामीणों के लिए दर्दनाक बन गया, जब बालकों की खेलते-नहाते हुए जान चली गई। गांव वालों की मदद से बरसात के पानी और मिट्टी से भरे गड्ढों में धंसे दो बच्चों को निकाला गया और अस्पताल लाया गया पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह जानकारी मिली है कि नगरी के समीप ग्राम बुआखेड़ी स्थित हायरसेकंडरी स्कूल के बाहर निर्माणाधीन स्टेडियम के कालम वास्ते खोदे गये गड्ढों और मिट्टी के अंदर बरसात का पानी भर गया, आसपास की गड्ढे पोखर बन गये, समीप बस्ती के बच्चे खेलने-नहाने इनके पास पहुंचे। दो बालक हरीश पिता सत्यनारायण एवं राज पिता विनोद कुमार पानी और मिट्टी में धंस गये।

बालकों की आयु 6 से 8 वर्ष बताई गई है।

सूचना पर पुलिस थाना इंचार्ज दलौदा संजीवसिंह परिहार एवं बल पहुंचे। तत्काल बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।

तहसीलदार रमेश मजारे ने बताया कि हादसे में दो बच्चों की मृत्यु की पुष्टि डॉक्टर ने की है। हरसंभव सहायता की कोशिश करेंगे।

जिला अस्पताल में एसडीएम शिवलाल शाक्य ने पहुंचकर डॉक्टरों एवं बच्चों के परिजनों से चर्चा की। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 07 30 at 17.47.57

इधर मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, सिविल सर्जन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल डॉ डी के शर्मा से बात की और आवश्यक मदद का बताया है।

इस दर्दनाक हादसे पर दुःख व्यक्त किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि कोई दो हफ्तों से भी अधिक समय से स्टेडियम के गड्ढे खुदाई कर खुले छोड़े गए हैं इन दिनों निर्माण कार्य भी बंद पड़ा है। बरसात से पानी भरा गया, मिट्टी में धंस जाने से बच्चों की मौत हुई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्टेडियम निर्माण कांट्रेक्टर की लापरवाही है। दो मासूमों की जान चली गई।

कार्यवाही हो और राहत सहायता की बड़ी राशि सरकारी स्तर पर जल्द मिले। दो बालकों की असामयिक मृत्यु पर ग्राम बुआखेड़ी में शोक पूर्ण माहौल है। परिवार जनों की रुलाई थम नहीं रही है।

नगरी एवं बुआखेड़ी के ग्रामीणों में लापरवाही के प्रति आक्रोश है। लोगों ने नगर परिषद नगरी कार्यालय सामने नारेबाजी करते हुए कुछ सामान को नुकसान किया। पुलिस मौके पर है।