
Tragic Road Accident: दिल्ली मुंबई एट लेन एक्सप्रेस वे पर कार खाई में गिरी, 2 की मौत, 3 घायल
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । अभी मिली जानकारी के अनुसार बड़ोदरा गुजरात से दिल्ली जारही ब्लैक कलर कार क्रमांक GJ06PS2205 सीतामऊ पुलिस थाना क्षेत्र के चहखेड़ी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सड़क मार्ग से खाई में गिर जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार में एक महिला और एक युवक की मौके पर ही मौत होगई । तीन अन्य कार में सवार घायल हैं ।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों व पुलिस मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया ।
सूत्रों के मुताबिक मरने वाले ऋतम्बरा एवं श्रेयस हैं जबकि घायलों में बबली ओर आशीष कुमार बताए गए हैं ।
कार के सड़क से खाई में गिरने का कारण पता नहीं चला है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्यवाही जारी है । शाम से ही सीतामऊ नाहरगढ़ क्षेत्र में तेज़ बरसात हुई है ।





