
Two Miscreants of Somla Gang Arrested : CID अफसर के घर नकबजनी करने वाले सोमला गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार!
Indore : शहर के रहवासी इलाकों में दहशत फैलाने वाली अलिराजपुर की कुख्यात सोमला गैंग का पुलिस ने खुलासा किया। कनाडिया पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 40 हजार रुपए का चोरी गया सामान बरामद हुआ। इसमें सोने-चांदी के जेवर, नकदी, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरदान उर्फ सरदन मेहडा (22) और शिवराज सिंह बघेल (21) के रूप में हुई। दोनों अलिराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनका तीसरा साथी बलवंत सिंह बघेल फिलहाल फरार है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने की चेन, टॉप्स, नाक की लोंग, चांदी की पायल, नेकलेस, दो मोबाइल, पेन ड्राइव और ₹80 हजार नकद बरामद किए।
18 मई 2025 को सीआईडी निरीक्षक कीर्ति भदौरिया के सरकारी आवास से चोरी की घटना के बाद कनाडिया थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। थाना प्रभारी डॉ सहर्ष यादव के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर पहले सरदान को पकड़ा। पूछताछ में शिवराज और बलवंत के नाम सामने आए। शिवराज को 3 जून को गिरफ्तार कर लिया गया।
गैंग का तरीका बेहद शातिर है। ये आरोपी दिन में रहवासी कॉलोनियों की रैकी करते और रात में सूने मकानों को निशाना बनाते। शहर में किराए पर कमरा लेकर वारदात की प्लानिंग करते थे। पुलिस अब फरार आरोपी बलवंत की तलाश में दबिश दे रही है।





