Two Mobile Thieves Caught : दो मोबाइल लुटेरे पकड़ाए, 3 मोबाइल और बाइक जब्त

खजराना क्षेत्र में की गई तीन मोबाइल लूट की घटनाएं करना स्वीकार की!

293

Two Mobile Thieves Caught : दो मोबाइल लुटेरे पकड़ाए, 3 मोबाइल और बाइक जब्त!

 

Indore : खजराना पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये सुनसान रास्ते पर राहगीरों से मोबाइल लूट लेते थे। इनसे खजराना थाना क्षेत्र की कई मोबाइल लूट का खुलासा हुआ। बदमाशों से 3 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। जब्त सामग्री की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई।

बताया गया कि पकड़े गए बदमाश नशखोरी के लिए लूटपाट की घटनाएं करते थे। पकड़ा गया एक आरोपी दीपक पहले भी नकबजनी और डकैती जैसे अपराधों में पकड़ाया है। इन आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है। मंगलवार को सूचना के आधार पर खजराना पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने खजराना क्षेत्र में की गई तीन मोबाइल लूट की घटनाएं करना स्वीकार किया।

लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल लूटे गए तीन मोबाइल फोन जब्त किए। पकड़े गए आरोपियों के नाम दीपक पिता घनश्याम बड़ेरिया (20 साल) और सुमित पिता देवकरण गोस्वामी (18 साल) हैं। दोनों बदमाश नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए राहगीरों से मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देते थे।