Two Motor Thieves Caught : पानी की मोटर चोरी करने वाले गिरोह के 2 बदमाश पकड़ाए!

536

Two Motor Thieves Caught : पानी की मोटर चोरी करने वाले गिरोह के 2 बदमाश पकड़ाए!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : पिछले कुछ समय से किसानों की नदी व कुएँ पर सिंचाई के लिए लगी विद्युत मोटरें लगातार चोरी होने की घटनाएं बढ रही थी। जबकि, बारिश की लंबी खेंच के कारण किसान विद्युत मोटर से खेतों में सिंचाई कर फसल बचाने में लगे थे। ऐसे में विद्युत मोटरों का चोरी हो जाना किसानों पर वज्रपात की तरह था।

मनावर पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर आखिर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीआई कमलेश सिंघार ने बताया कि ग्राम भग्यापुर के फरियादी किसान जगदीश वास्केल तथा पास-पड़ोस के कुओं से 5 मोटरें चोरी हो गई। इसी प्रकार बनेडिया ग्राम से 9 विद्युत मोटरों की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने बनेडिया से बाइक पर जा रहे दो लोगों को घेराबंदी करके पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। टीआई सिंघार ने बताया कि भग्यापुर निवासी सरदार सोलंकी व संजय सोलंकी बनेडिया के किसानों की सिंचाई की मोटरें चुराकर उसे बाइक पर रखकर रोड़ की पुलिया के नीचे छुपा देते हैं। आरोपी सरदार से छह विद्युत पंप की मोटरें और संजय से आठ मोटरें तथा तीन किलो तांबे के तार व डिलक्स बाइक जब्त की है। जिनकी कुल कीमत लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपए आंकी गई है।