Two New Flights From Indore : इंदौर से सूरत और राजकोट 21 अगस्त से सीधे जुड़ेंगे! 

757

Two New Flights From Indore : इंदौर से सूरत और राजकोट 21 अगस्त से सीधे जुड़ेंगे! 

 

Indore : सूरत और राजकोट के लिए इंदौर से सीधी हवाई उड़ान सोमवार से शुरू हो रही है। इन दो नई उड़ान से गुजरात जाने वाले लोगों को फायदा होगा। इंडिगो 21 अगस्त से दोनों शहरों के लिए उड़ान शुरू कर रही है जो रोज उड़ान भरेगी। इसके साथ ही इंदौर अब 30 से ज्यादा शहरों से एयर कनेक्टिविटी से सीधा जुड़ गया।

इंदौर से सूरत फ्लाइट (6ई 7333) इंदौर से दोपहर 2.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 3.50 सूरत पहुंचेगी। सूरत से इंदौर फ्लाइट( 6ई 7332) सूरत से शाम 7.55 बजे रवाना होगी और रात 9.25 बजे इंदौर पहुंचेगी। जबकि, इंदौर-राजकोट फ्लाइट (6ई 7436) इंदौर से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और सुबह 8.20 राजकोट पहुंचेगी। राजकोट-इंदौर फ्लाइट (6ई 7426) राजकोट से दोपहर 11.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेगी।

गुजरात के इन दोनों शहरों के लिए इंदौर से सीधी हवाई कनेक्टिविटी नहीं थी। इंडिगो ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में इन उड़ानों की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की थी। इंदौर के कई कारोबारी कपड़े, हीरे, हार्डवेयर और अन्य मैन्युफेक्चरिंग उद्योग के व्यापार के लिए इन दोनों शहरों में आते-जाते रहते हैं। इंदौर के अलावा आसपास के कई शहरों के व्यापारी भी दोनों शहरों में खरीदारी करने जाते हैं। सड़क मार्ग से जाने में 12 से 15 घंटे का समय लगता है। लेकिन, सीधी उड़ान शुरू होने से व्यापारी डेढ़ से दो घंटे में पहुंच जाएंगे।

अब इतने शहरों से जुड़ा इंदौर 

दोनों उड़ानें शुरू होने से इंदौर देश के 30 शहरों से हवाई सेवाओं से जुड़ जाएगा। अभी दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, पुणे, कोलकाता, चंड़ीगढ़, जबलपुर, नागपुर, गोवा, चेन्नई, उदयपुर, शिरडी नासिक, बेलागावी, प्रयागराज आदि शहरों के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध है।

समर शेड्यूल में हुई थी घोषणा

इंडिगो ने समर शेड्यूल में 1 मई से इंदौर से सूरत और राजकोट के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का शेड्यूल जारी किया था। बाद में किसी कारण से फ्लाइट को 1 जुलाई तक बढ़ाते हुए बुकिंग शुरू की गई थी। दूसरे रूट पर विमान की मांग ज्यादा होने के कारण कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी। अब 21 अगस्त से उड़ान शुरू हो रही हैं।

सूरत उड़ान का समय सही है। व्यापारी इंदौर में अपना काम व्यवस्थित कर विमान से दोपहर में सूरत पहुंच जाएंगे। देर रात तक काम करने के बाद अगले पूरे दिन भी व्यापार से जुडे काम कर सकेंगे। शाम को वापसी की उड़ान होने से दो दिन मिल जाएंगे। राजकोट उड़ान में एक ही दिन काम करने को मिलेगा।