Two New Trains from Today : रतलाम रेल मंडल की आज से दो नई गाड़ियां, एक त्योहार स्पेशल

अहमदाबाद-जबलपुर के मध्य आज से त्योहार स्पेशल ट्रेन शुरू

1220

Indore : दशहरा और दीपावली पर्व में उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रतलाम रेल मंडल आज 4 अक्टूबर से जबलपुर-अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा रतलाम मंडल 4 अक्टूबर से नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू कर रहा है। यह गाड़ी उधना-बनारस एक्सप्रेस होगी।
गाड़ी संख्या 01704 जबलपुर अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस से 1 नवम्बर तक जबलपुर से प्रति मंगलवार 18.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी, उज्जैन, रतलाम एवं दाहोद होते हुए प्रति बुधवार 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01703 अहमदाबाद से प्रति बुधवार 13.55 बजे चलकर दाहोद, रतलाम, उज्जैन से मक्सी होते हुए प्रति गुरुवार 9.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन का नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, छायापुरी, आनंद एवं नडियाद स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में 1 सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
नई सुपरफास्ट ट्रेन
रतलाम मंडल द्वारा आज 4 अक्टूबर से नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09013 उधना-बनारस एक्सप्रेस होगी जो उधना से 10.30 बजे चलकर नागदा, उज्जैन, एवं मक्सी होते हुए 5 अक्टूबर को 13.45 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 20961 उधना बनारस 11 अक्टूबर से उधना से प्रति मंगलवार 7.25 बजे चलकर रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी होते हुए प्रति बुधवार 10.50 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 20962 बनारस 5 अक्टूबर को 17.50 बजे चलकर मक्सी, उज्जैन, नागदा एवं रतलाम होते हुए प्रति गुरुवार 20.35 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा-राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड पर रहेगा। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।