इंदौर के रानीपुरा बिल्डिंग मलबे में अभी भी 2लोगों के दबे होने की आशंका, 11 घायल अस्पताल में ,4 गंभीर ! देखिये वीडियो

540

इंदौर के रानीपुरा बिल्डिंग मलबे में अभी भी 2 लोगों के दबे होने की आशंका, 11 घायल अस्पताल में ,4 गंभीर! देखिये वीडियो

इंदौर में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, शहर के रानीपुरा इलाके में एक 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई.प्राप्त जानकारी अनुसार  11 लोग घायल:4 गंभीर, परिजन ने कहा- 2 लोग अभी भी मलबे में दबे; रेस्क्यू में जुटी टीमें.
इंदौर में सोमवार रात करीब सवा 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। शहर के रानीपुरा इलाके में 3 मंजिला मकान गिर गया। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए। इनमें एक 3 महीने की बच्ची भी शामिल हैं।
सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा  है कि चार लोगों की हालत गंभीर है।
प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अंसारी ने बताया कि यह मकान सम्मू बाबा का है। यहां 17 लोग घर के अंदर थे। दो लोग अभी भी अंदर फंसे हुए है। रेस्क्यू टीम उन्हें निकालने की कोशिश में जुटी है।
अंसारी ने मलबे में फंसे लोगों से फोन पर बात कर हाल भी जाना। एमवाय अस्पताल से भी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है।

 

बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं. हालांकि, हादसे के दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर लोग बाहर थे. इसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. फिर भी दर्जनभर से ज्यादा लोगों के इस हादसे के शिकार होने की खबर है. अभी तक 11 घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया है.

 

पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है और मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. इनके अलावा, कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस कमिश्नर खुद लोगों को वहां से हटने के लिए कह रहे हैं.

 

अब तक इन घायलों को निकाला गया

  • अल्ताफ- 28 साल
  • रफीउद्दीन- 60 साल
  • यासिरा- 3 महीना
  • नबी अहमद- 7 साल
  • सबिस्ता अंसारी- 28 साल
  • सबीउद्दीन- 62 साल
  • सलमा बी- 45 साल
  • आलिया अंसारी- 23 साल
  • शाहिद अंसारी- 55 साल
  • अमीनुद्दीन- 40 साल