

महू की 2 होनहार खिलाड़ी समीक्षा कुर्मी और नेहा मकवाना का MP महिला फुटबॉल टीम में चयन
महू : नेशनल फुटबॉल क्लब महू की दो होनहार खिलाड़ी समीक्षा कुर्मी और नेहा मकवाना का चयन खेलो इंडिया महिला बीच सॉकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश महिला टीम में किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा 19 से 24 मई तक गुजरात के दीव शहर में किया जाएगा।
दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महू सहित समूचे फुटबॉल समुदाय में खुशी की लहर है। मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव श्री अमित रंजन देव, टीम के कोच श्री आशीष पिल्ले, लेफ्टिनेंट कर्नल के.के. तिवारी, नेशनल फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला, सचिव श्री नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष जे.सी. खोड़े, श्री ओ.पी. बाथम, रोशनलाल कौशल, कैलाश तारोडिया, प्रदीप श्रीवास्तव, शैलेन्द्र शुक्ला, राजेश पाटीदार, मोहम्मद खालिद, राकेश स्टीफेन,मो.रफीक खान,जॉली जोसेफ,सुरेश डामोर,राजकुमार बघेल,संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी अविनाश यादव, रवि खोड़े, संदीप जयसवाल एवं कोच मोहम्मद अयान ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस चयन से न केवल महू बल्कि पूरे इंदौर जिले के लिए गर्व का विषय है। स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में नेशनल फुटबॉल क्लब महू सदैव दृढ़ संकल्पित रहा है, विशेषकर महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु। नेशनल फुटबॉल क्लब महू पिछले दो वर्षों से अखिल भारतीय स्तर की महिला फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन कर रहा है जिसमें महिला खिलाड़ियों को मंच और प्रोत्साहन मिल रहा है। क्लब की यह सतत पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।