भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत, गांव में छाया मातम, इलाके में सन्नाटा

750

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

●तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर..

●घटना में दो लोगों की मौत एक घायल झांसी रिफर..

●फोन करने और भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस और 108..

●डायल100 पुलिस की मदद से लाये जिला अस्पताल..

●देर रात 1 बजे सागर रोड पर ढ़डारी के पास सिविल लाईन थाना क्षेत्र की घटना..

*” छतरपुर में एक साथ उठीं 2 भाईयों की अर्थी”*

छतरपुर में रफ्तार के कहर का मामला सामने आया है जहां इस सड़क हादसे ने 2 सगे भाईयों की जान ले ली है जहां स्कार्पियो गाड़ी ने बाईक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें 2 सगे भाईयों की मौत हो गई है और एक घयाल हुआ है। जिसे गंभीर हालत में झांसी मेडीकल रेफर किया गया है।

*●हादसे में 2 सगे भाईयों की मौत..*

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र छतरपुर-सागर रोड नेशनल हाइवे ग्राम ढ़ड़ारी के पास का है जहां देर रात शादी समारोह से लौट रहे बाईक सवार 3 लोगों का खजुराहो मिनरल्स के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाईक को जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया जिसमें एक कि घटनास्थल पर तो दूसरे की अस्प्ताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं एक घायल को गम्भीर हालात में झांसी रेफर किया है। मृतकों में मरने वाले दोनों सगे भाई थे जिनके क्रमशः 2-2 बच्चे भी हैं।

*●शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों बाईक सवार..*

मृतकों के परिजनों (अजय कुमार तिवारी) ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी ग्राम डारगवां थाना पिपट के रहने वाले हैं जो छतरपुर में सागर रोड स्थित साक्षी मैरिज गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। देर रात जब वह वापस अपने घर/गांव जा रहे थे तभी जाते समय खजुराहो मिनरल्स के सामने एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक कि घाटना स्थल पर तो दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं एक को ईलाज हेतु जिला अस्पताल से झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है। और उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।

*●नहीं आई 108 एम्बुलेंस 55 मिनिट किया इंतज़ार..*

प्रत्यक्षदर्शी और परिजन अजय का आरोप है कि हमने तत्काल घटनास्थल से 108 और एंबुलेंस को कई बार फोन किया था लेकिन 55 मिनट इंतजार करने के बाद भी एम्बुलेंस और 108 नहीं पहुंची और अंततः जवाब मिला कि एंबुलेंस 108 नहीं है आप अपने हिसाब से व्यवस्था कर अस्प्ताल चले जाओ तो इसी बीच हमने 100 डायल को कॉल कर दिया था जहां डायल 100 पुलिस ने अपनी गाड़ी पर घायलों को अस्प्ताल पहुंचाया यहां पहुंचने पर भी ड्यूटी डॉक्टर ने तत्काल नहीं देखा और देर तक इलाज न मिल पाने के चलते दूसरे घायल की भी मौत हो गई। वहीं तीसरे को गंभीर हालात में झांसी मेडिकल रेफर किया है।

*●परिजन इन्हें ठहरा रहे जिम्मेदार..*

परिजनों की मॉनें तो हादसा तो अपनी जगह है वह हो ही गया था पर इससे बड़ी लापरवाहीब108 और एम्बुलेंस की है तो वहीं इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर जिला अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की है जिनकी लापरवाही और लेट-लतीफी के चलते घायलों को समय पर ईलाज नहीं मिला और एक की और मोयत हो गई तो वहीं दूसरे घायल को झांसी रेफर किया गया है। अब कहीं न कहीं इनकीं मोयत का जिम्मेदार पहले 108 फिर एम्बुलेंस और डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन को बताया जा रहा है।

बाईट- अजय कुमार तिवारी (परिजन)

●मृतक सगे भाई थे दोनों के हैं 4 बच्चे..*

मृतकों में दोनों सगे भाई लखन पटेरिया उम्र 55 वर्ष और देशराज पटेरिया उम्र 43 वर्ष पिता- स्व. महादेव पटेरिया हैं तो वहीं घयाल कृष्ण अवतार दुबे पिता- शंकर दयाल दुवे निवासी ग्राम-डारगवां, थाना- पिपट, जिला- छतरपुर के रहने वाले हैं।

*●पुलिस मामले की जांच में जुटी..*

वहीं देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी जहां पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को सिविल लाईन थाने में जप्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है और दोनों शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।