जमीन की समस्या लेकर पहुंची दो बहनों को मिला मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का सहारा

दोनों बहनों को अब प्रतिमाह मिलेंगे 4 हजार रुपए,संबल योजना में 2 लाख रूपए की अनुग्रह राशि भी मिलेगी

651

जमीन की समस्या लेकर पहुंची दो बहनों को मिला मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का सहारा

DM नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की गई संवेदनशील जनसुनवाई से कई लोगों के चेहरों पर आई चमक

रतलाम

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में खारवाकला की दो बहनों को ऐसा कुछ मिल गया जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी।

यह बहनें देवकुंवर और निकिता जमीन की समस्या लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के पास पहुंची थीं।पूछने पर बहनों ने बताया माता-पिता का देहांत हो चुका हैं।इस पर कलेक्टर ने तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा को बुलाकर मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।इतना ही नहीं कलेक्टर ने जनसुनवाई में ही सुकृति आदेश भी दे दिया।बहनों को हर माह 4 हजार रुपए स्पॉन्सरशिप राशि मिलना शुरू हो जाएगी।

WhatsApp Image 2023 01 25 at 3.04.12 PM

इसके अलावा सीएम जनकल्याण संबल योजना में दोनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि भी दी जाएगी।इसी प्रकार मऊखेड़ी के नारायण और उनकी बेटियों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लाभ देने,संजय भाबोर में माता की मृत्यु पर आर्थिक सहायता की प्रक्रिया शुरू करवाई।

जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े,एसडीएम संजीव पांडे, एसडीएम ग्रामीण कृतिका भीमावद भी मौजूद रहे