जमीन की समस्या लेकर पहुंची दो बहनों को मिला मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का सहारा
DM नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की गई संवेदनशील जनसुनवाई से कई लोगों के चेहरों पर आई चमक
रतलाम
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में खारवाकला की दो बहनों को ऐसा कुछ मिल गया जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी।
यह बहनें देवकुंवर और निकिता जमीन की समस्या लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के पास पहुंची थीं।पूछने पर बहनों ने बताया माता-पिता का देहांत हो चुका हैं।इस पर कलेक्टर ने तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा को बुलाकर मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।इतना ही नहीं कलेक्टर ने जनसुनवाई में ही सुकृति आदेश भी दे दिया।बहनों को हर माह 4 हजार रुपए स्पॉन्सरशिप राशि मिलना शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा सीएम जनकल्याण संबल योजना में दोनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि भी दी जाएगी।इसी प्रकार मऊखेड़ी के नारायण और उनकी बेटियों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लाभ देने,संजय भाबोर में माता की मृत्यु पर आर्थिक सहायता की प्रक्रिया शुरू करवाई।
जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े,एसडीएम संजीव पांडे, एसडीएम ग्रामीण कृतिका भीमावद भी मौजूद रहे