डोडा चूरा की स्मगलिंग करते 2 स्मगलर चढ़े पुलिस के हत्थे!

727

डोडा चूरा की स्मगलिंग करते 2 स्मगलर चढ़े पुलिस के हत्थे!

Ratlam : जिले की जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से मिली थी कि मंदसौर की तरफ से एक व्यक्ति विमल पान मसाला कंपनी के थैले में डोडा चूरा लेकर किसी बस में बैठकर आएगा तथा जावरा में असली जेन ढाबे के पास उतरकर दूसरी किसी बस में बैठकर उज्जैन की तरफ जाएगा।

मुखबिर ने बताया था कि होटल प्रेसिडेंट में छिपकर यदि इंतजार किया जाए तो डोडा चूरा लेकर आने वाले व्यक्ति नारायण पंडित को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। सूचना पर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबिर के बताए अनुसार होटल प्रेसिडेन्ट के रिसेप्शन जावरा पहुंचे जहां घेराबंदी करते हुए मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति होटल के रिसेप्शन पर आया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नारायण (48) पिता पूरनलाल पंडित निवासी ग्राम रेहमाचोकी सालीचोखा थाना एवं तहसील गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर का होना बताया! जिसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक का दूधिया कट्टे के अन्दर 10 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया जिसे मौके पर विधिवत जप्त करते हुए नारायण पंडित को गिरफ्तार करते हुए तथा अपराध क्रमांक 21/08.01.25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी नारायण से उक्त मादक पदार्थ डोडा चुरा किससे लाया और किसे देने जा रहा था पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी ने बद्रीलाल धनगर से लाना बताया।

पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार बद्रीलाल 35 पिता मांगीलाल धनगर जाति गायरी निवासी ग्राम धन्धोड़ा थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों को न्यायालय पेश किया। आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक राकेश मेहरा, सउनि प्रदीप सिंह तोमर, संजय आंजना, हर्षवर्धन सिंह, विष्णु चंन्द्रावत, रविन्द्र सिंह चौहान, मनोहर गायरी, दीपराज सिंह, अभिजीत सिंह, रविन्द्र सिंह राठौर की भूमिका रही।