
Two Smugglers Caught : रतलाम में कार में 20 लाख की 200 ग्राम MD की तस्करी करते 2 तस्कर पकड़ाए!
Ratlam : जिले की माननखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार क्रमांक GJ 05 JE 0428 में 2 व्यक्ति MD ड्रग्स लेकर आ रहें हैं। पुलिस द्वारा सूचना पर माननखेड़ा चौकी के सामने घेराबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार में सवार दोनों युवकों से 200 ग्राम MD ड्रग्स जप्त की गई जिन्हें मौके पर गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाए युवकों का नाम इफ्तार (25) पिता इकबाल खान जाति मेवाती मुसलमान निवासी ग्राम दाऊदखेडी थाना वाय डी नगर मन्दसौर, वसीम (25) पिता युसूफ खान जाति मीर पठान निवासी ग्राम दाऊदखेडी थाना वाय डी नगर मन्दसौर हैं, पुलिस जिनसे ड्रग्स कहां से लाएं और किसे डिलेवर करने जा रहें थे पूछताछ कर रही हैं।
आरोपियों को पकड़ने में आनन्द सिंह आजाद थाना प्रभारी थाना रिंगनोद, उप-निरीक्षक राजेश मालवीय चौकी प्रभारी माननखेडी, हर्षवर्धन सिंह, घनश्याम कुमावत, संतोष कुमार, अनिल डांगी, सुरेश उपाध्याय, जालम सिंह, शांतिलाल बामनिया, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा तथा मयंक व्यास की भूमिका रही!





