Two Special Trains : वलसाड-जम्मू तवी और जम्मू तवी-उधना स्पेशल ट्रेन चलेगी!

दोनों ट्रेनों में यात्रियों को स्पेशल किराया देना होगा!

773

Two Special Trains : वलसाड-जम्मू तवी और जम्मू तवी-उधना स्पेशल ट्रेन चलेगी!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर वलसाड से जम्मू तवी एवं जम्मू तवी से उधना के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा गाड़ी संख्या 09097 वलसाड-जम्मू तवी स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन 22 मई से 26 जून तक वलसाड से प्रति सोमवार रात साढ़े 12 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन होते हुए मंगलवार शाम 8.35 बजे जम्मू तवी पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09098 जम्मू तवी-उधना स्‍पेशल सुपरफास्‍ट एसी ट्रेन 23 मई से 27 जून तक जम्मू तवी से प्रति मंगलवार रात 11.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन होते हुए गुरूवार शाम 5.30 बजे उधना स्‍टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 09097 का नवसारी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट स्‍टेशनों पर तथा गाड़ी संख्या 09098 का पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला, दिल्ली सफदरगंज, मथुरा जंक्शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा एवं सूरत स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 11 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच एवं 6 एसी चेयर कार कोच रहेंगे।