शिकागो में दो छात्रों की गोली मारकर हत्या

311

शिकागो, 27 जनवरी (हि.स.)। शिकागो में शुक्रवार दोपहर दो छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात द लूप में नॉर्थ वाबाश एवेन्यू के पहले ब्लॉक में इनोवेशन हाईस्कूल के बाहर हुई।

शिकागो सन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नकाबपोश बंदूकधारियों ने शिकागो पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों रॉबर्ट बोस्टन (16) और मोंटेरियो विलियम्स (17) को दोपहर करीब 12:25 बजे गोलियों से भून दिया। नकाबपोश हमलावर गहरे रंग की सेडान और एक एसयूवी से पहुंचे और गोलीबारी कर भाग गए।

रिपोर्ट के अनुसार, इसकी पुष्टि पुलिस और कुक काउंटी मेडिकल परीक्षक के कार्यालय ने की है। उप पुलिस प्रमुख जॉन हेन ने कहा कि हमलावरों ने छह छात्रों को निशाना बनाया। इनमें से दो की मौत हो गई।