दो महिलाओं ने साहस से 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण होने से बचाया,बदमाश को भी पकड़ा

_कलेक्टर-एसपी ने महिलाओं को सम्मानित किया_ 

706

*दो महिलाओं ने साहस से 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण होने से बचाया,बदमाश को भी पकड़ा* 

रतलाम।शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र में जवाहर नगर निवासी 4 वर्ष की बालिका के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाली दो महिलाओं को कलेक्टर,एसपी ने सराहना करते हुए कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया।

IMG 20230215 WA0005

*क्या था घटनाक्रम* 

श्रीमती शारदा पति सीताराम मालवीय ने अपनी छत पर से देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति उनके पडो़स में रहने वाली एक 4 वर्षीय बालिका का मुंह बंद कर उसको उठाकर ले जा रहा हैं।श्रीमती शारदा तत्काल अपनी छत से उतरकर नीचे आई और आरोपी को पकड़ने उसकी तरफ दौड़ी।आरोपी घबराकर बालिका को लेकर दूसरी तरफ भागा जहां पर श्रीमती सोनु पति श्यामलाल सोनगरा द्वारा भी स्थिति को भांपते हुए आरोपी को घेर लिया और बच्ची को उसके चुंगल से मुक्त कराते हुए आरोपी को भी दबोच लिया।

दोनों महिलाओं ने साहस, बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए एक मासूम बालिका का अपहरण होने से बचाया।साथ ही आरोपी को भी दबोचकर पुलिस के हवाले किया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पाक्सो एक्ट लगाकर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।