दो साल पहले भी भिंड में मिग-21 क्रैश होने की घटना हुई थी, दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे

1120
Airforce Fighter Plane Crash

*भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट*

भिण्ड:  जिले के देहात थाना क्षेत्र में सुबह 10 बजे के करीब एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन के पायलट ने इजेक्ट होकर पैराशूट की सहायता से कूदकर अपनी जान बचाई। देहात थाना क्षेत्र के नुन्हाटा एवं बबेड़ी गांव के बीच खेतों में गिरा फाइटर प्लेन और पायलट। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे प्लेन को, जो पैराशूट की मदद से सुरक्षित खेतों में लैंड हो गए। अभिलाष अकेले ही उड़ा रहे थे प्लेन। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

आपको बता दें कि इससे पहले भी लगभग 2 साल पूर्व 26 सितंबर 2019 को भिंड जिले के गोहद में मिग-21 क्रैश होने की घटना सामने आई थी, जिसमें भी दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे।
ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन से अक्सर फाइटर प्लेन रूटीन ट्रेनिंग पर उड़ान भरते हैं और कभी कभी वह दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। चूंकि ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन ग्वालियर-भिंड रोड पर भिण्ड की सीमा के नजदीक है, ऐसे में अधिकतर घटनाएं भिंड की सीमा में ही घटित होती हैं।

आज की घटना के बारे में बताया गया है कि सुबह 10 बजे के लगभग नुन्हाटा एवं बबेड़ी गांव के खेतों में एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर दो टुकड़ों में बंट गया और मिट्टी में अंदर तक धंस गया। प्लेन का मलबा भी इधर उधर बिखर गया। जिससे बड़े क्षेत्रफल में फसल भी बर्बाद हुई है। हालांकि प्लेन के खेतों में क्रैश होने से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। पायलट के पैराशूट से लैंड होने का वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

एयर फोर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त प्लेन मिराज 2000 था। प्लेन को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे। लेफ्टिनेंट अभिलाष ने किसी भी स्थानीय अधिकारी से भी कुछ भी बात नहीं की। उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचित किया और लगभग डेढ़ घंटे बाद एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पायलट को लेने पहुंचा। दुर्घटनाग्रस्त प्लेन के आसपास देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को दूर किया और प्लेन के मलबे के आसपास सुरक्षा चक्र बनाया। एयर फोर्स के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।