खदान धँसने से दो युवकों की मौत, एक घायल

958

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

उन्हेल (उज्जैन): गांव में खदान के धँसने की सूचना से उस समय हड़कंप मच गया जब धसी हुई खदान में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उज्जैन भेजा गया।

बता दें कि उज्जैन जिले के महिदपुर क्षेत्र के गांव छीगरी व आक्या के बीच खदान में काम कर रहे दो युवकों की दबने से मौत हो गई।

गुरुवार को राहुल पिता रमेश उम्र 25 वर्ष निवासी बागला दिनेश पिता मायाराम उम्र 26 वर्ष निवासी बागला की खदान में दबने से मौत हो गई और अमरसिंह पिता बालू सिंह निवासी रसूलपुरा उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामले की सूचना महिदपुर पुलिस को मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।