Udaipur Files : ‘उदयपुर फाइल्स’ फ़िल्म पर विवाद के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाई, अब गेंद केंद्र के पाले में!

केंद्र सरकार फ़िल्म की विषयवस्तु पर फैसला सुनाए, तभी फ़िल्म रिलीज होगी!

473

Udaipur Files : ‘उदयपुर फाइल्स’ फ़िल्म पर विवाद के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाई, अब गेंद केंद्र के पाले में!

New Delhi : फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ इन दिनों विवादों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर मेकर्स पर कई जगह अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में भी 10 जुलाई को सुनवाई हुई। इस सुनवाई के बाद फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को केंद्र सरकार से संपर्क करने की सलाह दी है। फिल्म 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी, पर अब इसे रोक दिया गया।

IMG 20250711 WA0001

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने फिल्म रिलीज पर तब तक रोक लगाई है, जब तक केंद्र सरकार इसकी विषयवस्तु पर कोई फैसला नहीं सुना देती। हाईकोर्ट ने यह आदेश 3 याचिकाओं पर पारित किया है। इनमें उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।

‘उदयपुर फाइल्स’ एक हिंदी फिल्म है जो साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी उस समय की घटना को दर्शाती है, जब एक दर्जी कन्हैयालाल की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो कट्टरपंथियों द्वारा बेरहमी से हत्या का शिकार हो गया था। यह फिल्म इसी हत्या के पीछे की विचारधारा, सोशल मीडिया पर फैलाई गई नफरत, और राजनीतिक व धार्मिक उथल-पुथल को उजागर करती है।

 

फ़िल्म को लेकर क्या विवाद 

फिल्म पर विवाद इसलिए हुआ क्योंकि कई संगठनों और मुस्लिम समुदाय के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि यह फिल्म एक धर्म विशेष को टारगेट करती है और समाज में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकती है। वहीं, फिल्म निर्माता इसे ‘सच्चाई पर आधारित’ बताते हुए कहते हैं कि इसका उद्देश्य पीड़ित को न्याय दिलाना और कट्टरता के खिलाफ आवाज उठाना है। राजनीतिक दलों में भी फिल्म को लेकर मतभेद हैं। कुछ इसे अभिव्यक्ति की आजादी मानते हैं, तो कुछ इसे प्रोपेगेंडा कह रहे हैं।