National Unity Day पर उदयगढ़ पुलिस आयोजित करेगी ‘Run for Unity’

382

National Unity Day पर उदयगढ़ पुलिस आयोजित करेगी ‘Run for Unity’

Udaigarh: देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में उदयगढ़-alirajpur पुलिस द्वारा भी ‘Run for Unity’ का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक बृजभूषण हिरवे ने बताया कि यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश पुलिस के राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ यह दौड़ आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को और मजबूत करना है।

IMG 20251030 WA0146

TI हिरवे ने बताया कि इस अवसर पर पुलिसकर्मी, स्कूल के विद्यार्थी, सामाजिक संगठन और आम नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल होंगे। दौड़ का शुभारंभ 31 अक्टूबर की सुबह किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को अपनाने और देश की एकता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि “देशभक्ति और जनसेवा के लिए संकल्पित मध्य प्रदेश पुलिस” इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश देना चाहती है कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता में एकता है।