झीलों की नगरी उदयपुर बन रही है डेस्टिनेशन शादियों की नगरी
गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
विश्व की सबसे पुरानी पर्वत शृंखला अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ दक्षिणी राजस्थान का उदयपुर शहर झीलों की नगरी,पूर्व का वेनिस (वेनिस ऑफ द ईस्ट),राजस्थान का कश्मीर आदि कई नामों से विश्व प्रसिद्ध एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है।अब यह सुन्दर शहर उदयपुर झीलों की नगरी के साथ ही डेस्टिनेशन शादियों की नगरी के रूप में भी अपनी अलग ही पहचान बना चुकी है।
कई हाई प्रोफाइल हस्तियों की शादी उदयपुर में हुई है,जिसमें सिनेमा जगत राजनीति, उद्योगपति, कई विदेशी लोगों ने उदयपुर को शादी के डेस्टिनेशन के लिए अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है। हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।यहां का मौसम भी पर्यटकों को खूब लुभाता है।
उदयपुर शहर की शृंखलाबद्ध खूबसूरत झीलें इस ऐतिहासिक नगर की असली पहचान और पर्यटन व्यवसाय की जीवनरेखा है ।विश्व प्रसिद्ध लेक पैलेस होटल पिछौला झील के मध्य में स्थित है जो कि उदयपुर के सबसे सुंदर स्थलों में से एक है। इसकी खूबसूरती दुनियां भर में मशहूर है। 470 वर्ष पुराने इस शहर की स्थापना 1553 ई. में महाराणा प्रताप के वंशज उदयसिंह द्वितीय ने की थी, जिसे मेवाड़ राज्य की राजधानी भी घोषित किया गया था। यह नागदा के दक्षिण पश्चिम की घुमावदार पहाड़ियों और गिर्वा घाटी में स्थित है।
नीली झीलों, अरावली की पहाड़ियों और हरे भरे जंगलों से घिरा उदयपुर शहर एक वैभवपूर्ण पर्यटन स्थल है। यहाँ पिछोला झील के मध्य स्थित जग मन्दिर (लेक पैलेस ) और जग निवास तथा अन्य भवन सीप में मोती की तरह नज़र आते है । उदयपुर ज़िले में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी, मानव निर्मित मीठे पानी की जयसमंद झील के साथ ही उदय सागर आदि कई छोटी बड़ी झीलें भी है। वैभवशाली सिटी पैलेस और सज्जनगढ़ पैलेस स्थापत्य कला के बेहतरीन नमूने हैं।
इन दिनों झीलों की नगरी उदयपुर एक और शाही शादी अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर चर्चाओं में हैं।यह हाई प्रोफाइल शादी पिछोला झील में स्थित उदयपुर के फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में 23 और 24 सितंबर को होगी।राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए तैयारियाँ का दौर भी शुरू हो चुका है। राघव और परिणीति के परिवार जन शादी की रस्में निभाने दो दिन तक यहाँ रहेंगे। अन्य मेहमानो के ठहरने का इन्तजाम झील के किनारे बने हुए उदय विलास और ट्राईडेंट आदि होटल में किया जा रहा हैं। कई अवार्ड हासिल लीला पैलेस को हाल ही में ट्रैवलर प्लस लीजार ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ अवार्ड सर्वेक्षण 2023 में तीसरा स्थान दिया गया है। लीला पैलेस दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ होटलों और भारत के 5 पसंदीदा रिसोर्ट्स की सूची में भी शामिल है।
इस होटल की खासियत अपने आप में एक खूबसूरत महल नुमा होटल होना है। अरावली की पहाड़ियों से घिरी पिछोला झील के मध्य इस होटल की खूबसूरती देखते ही बनती है।इस होटल के महाराजा और रायल सुइट सबसे महंगे बताए जाते हैं।इसमें कांच से बनी नकाशी और खूबसूरती पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है।होटल को तीन हिस्सों में बांटा गया है। होटल में 80 कमरे हैं।इस होटल में एक दिन का किराया 47000 से शुरू होता है जो लाखों रुपए तक है। खासकर महाराज, रॉयल, डुप्लेक्स और लग्जरी सुइट सबसे महंगे बताए जाते हैं।
उदयपुर को शादी के लिए चुना:सुंदरता के लिए विश्वविख्यात उदयपुर में इससे पहले भी कई राॅयल वेडिंग हो चुकी हैं. इनमें हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या व नताषा की ‘व्हाइट वेडिंग’ काफी चर्चा में रही. इसके अलावा देश के सबसे बड़े उद्योग घराने अंबानी परिवार के मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग, पूर्व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके प्रफुल्ल पटेल अपनी बेटी पूर्णा पटेल, अभिनेत्री रवीना टंडन, अभिनेत्री कंगना राणावत अपने भाई अक्षत, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और के. नागा बाबू की पुत्री निहारिका कोनिडेला, अभिनेता नील नीतिन मुकेश सहित कई राॅयल वेडिंग उदयपुर में हो चुकी है.
*आमिर खान की बेटी इरा की शादी भी है प्रस्तावित *
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तारीख सामने आने के बाद अब सुपरस्टार आमिर खान की बेटी की शादी की तारीख भी सामने आ गई है।आमिर खान की बेटी इरा खान ने कई वर्षों से अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर रखा है।पिछले साल नवंबर में इरा की इंगेजमेंट उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ हो चुकी है और अब दोनों अगले साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इरा, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्त की बेटी हैं।
बताया जा रहा है कि आमिर खान अपनी बेटी की शादी बिना तामझाम के रचाने जा रहे हैं।
^पहले कोर्ट मैरिज, फिर उदयपुर में शादी का सेलिब्रेशन*
इरा और उनके मंगेतर नूपुर पहले कोर्ट मैरिज करेंगे, उसके बाद रीति-रिवाज के अनुसार शादी करेंगे।यह शादी बहुत ही सिंपल होगी. जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शिरकत करेंगे।उदयपुर में 3 दिनों तक शादी का फंक्शन चलेगा।
आमिर की बेटी इरा और नूपुर की दोस्ती काफी पुरानी है।17 साल की उम्र में इरा ने जिम ट्रेनिंग सेंटर पर उनकी मुलाकात नूपुर से हुई।इसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हुई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
—-