
Udaygarh police action: अवैध शराब सहित वाहन जप्त
ALIRAJPUR: जिले की उदयगढ़ पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना और अधिकारी के निर्देश पर सक्रियता के साथ नाकाबंदी की और राणापुर–जोबट मार्ग पर अवैध शराब ले जा रहे वाहन को जप्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप और वाहन को अपने कब्जे में लिया।
SDOP जोबट रविंद्र राठी ने बताया कि 30 सितंबर को दिन लगभग तीन बजे सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन शराब लेकर गुजरने वाला है। सूचना पर उन्होंने तत्काल एक टीम गठित की। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजभूषण हीरवे के नेतृत्व में टीम गठित टीम ने बोरी फाटक, प्रताप फलिया क्षेत्र में घेराबंदी की। इसी दौरान वहां पहुंची सफेद सुजुकी सियाज (GJ-07-DA-2622) के चालक में दूर से ही पुलिस को देखकर कार को वहीं खड़ा किया और भाग निकला। (जैसा कि अक्सर होता है) तलाशी में उसमें बियर और देशी शराब की पेटियों की बड़ी खेप मिली।
बरामद अवैध शराब का विवरण:
-माउंट 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बियर – 23 पेटियाँ (कुल 276 बल्क लीटर), अनुमानित मूल्य ₹41,400/-
-सफेद देशी प्लेन मदिरा 07 पेटियां (कुल 63 बल्क लीटर), अनुमानित मूल्य ₹17,500/-
सुजुकी सियाज कार, अनुमानित मूल्य ₹3,50,000/-
कुल जप्ती की गई संपत्ति की कीमत लगभग ₹4,08,900/- है। इस मामले में थाना उदयगढ़ में अपराध क्रमांक 251/2025, धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस अब वाहन चालक और अवैध शराब के स्रोत का पता लगा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक ब्रजभूषण हीरवे के साथ उपनिरीक्षक शंकरसिंह रावत, सउनि अजय भिड़े, प्रआर रोहित कामलिया, प्रआर अमरसिंह भाबर, प्रआर आजाद चौहान, आर. आनन्द अनारे, आर सुरमल और आर. अजय का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अभी वाहन चालक और अवैध शराब की आपूर्ति के स्रोत का पता लगाने में लगी हुई है।




