“उद्दे परिवार मां भारती का सच्चा सपूत है, यहां वीरों की परम्परा है”

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद जवान के परिजन से भेंट की

522

“उद्दे परिवार मां भारती का सच्चा सपूत है, यहां वीरों की परम्परा है”

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंडला जिले के ग्राम चरगांव में शहीद जवान स्व.गिरजेश कुमार उद्दे के परिजन से भेंट कर सांत्वना व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि परिवार को राज्य शासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद जवान की पत्नी श्रीमती राधा देवी और अन्य सदस्यों से भेंट की।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने के संबंध में भी चर्चा की। स्व श्री उद्दे की बेटी कुमारी चंद्रिका, बेटे श्री विपिन और श्री तनु से भी भेंट की। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री कुलस्ते साथ थे। उल्लेखनीय है कि गत 19 अगस्त को बीएसएफ 145 वीं बटालियन के सिपाही श्री गिरिजेश कुमार उद्दे त्रिपुरा में पेट्रोलिंग पार्टी के सदस्य के रूप में कर्तव्य निभा रहे थे और आतंकियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। श्री उद्दे को रेस्क्यू करा हेलीकाप्टर से अगरतला लाया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शहीद जवान श्री उद्दे के परिवार से भेंट कर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्दे परिवार मां भारती के सच्चे सपूतों का परिवार रहा है । यह देशभक्त परिवार पीढ़ियों से सेना में रहते हुए देश की सेवा करता रहा है। इस परिवार में सच्चे वीर सपूतों की परंपरा रही है। उन्होंने परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार उद्दे परिवार के साथ हमेशा खड़ी हैं। शहीद के नाम पर बीजाडांडी उत्कृष्ट विद्यालय का नामकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर मंडला हर्षिका सिंह को शहीद के परिजनों को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। श्री चौहान ने इस अवसर पर चरगांव में शहीद गिरजेश कुमार की मूर्ति स्थापना की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मारक स्थल का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुश्री सम्पतिया उइके, विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, डीआईजी बालाघाट रेंज अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे ।