UGC NET 2024 Cancelled : यूजीसी नेट परीक्षा रद्द, फिर से होगी परीक्षा, गड़बड़ी की जांच CBI को सौंपी!

NEET की तरह NET परीक्षा भी NTA ने ही 18 जून को करवाई!

337

UGC NET 2024 Cancelled : यूजीसी नेट परीक्षा रद्द, फिर से होगी परीक्षा, गड़बड़ी की जांच CBI को सौंपी!

New Delhi : केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने UGC-NET 2024 परीक्षा रद्द कर दी। सरकार ने यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए लिया है। अब नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। अब मामले की जांच के लिए इसे सीबीआई को सौंपा गया है। एक दिन पहले ही दो पालि‍यों में परीक्षा आयोजित हुई थी। अभी मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा (NEET) के रिजल्ट से उपजा विवाद ठंडा नहीं पड़ा, कि शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को भी रद्द करने की घोषणा की। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी।

गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से मिले इनपुट से पता चला है कि परीक्षा में गड़बड़ी भी हुई है। पेपर लीक होने की संभावना भी जताई गई। इस परीक्षा को भी NTA ने कराया आयोज‍ित किया था। NEET 2024 आयोज‍ित कराने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने ही यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को भी 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित कराया था। जिसे अब रद्द कर दिया गया।

 

बिहार में EOU कर रही NEET मामले में जांच

नीट (यूजी) परीक्षा-2024 से संबंधित मामले में पटना में परीक्षा के संचालन में कथित कुछ अनियमितताओं के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ग्रेस मार्क्स प्राप्‍त छात्रों को फिर से नीट की परीक्षा देनी होगी। एनटीए ने कोर्ट को ऐसे बच्‍चों की संख्‍या बताई थी। साथ ही शीर्ष अदालत ने समय पर नीट काउसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। सरकार ने कहा है कि वह परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही मामले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।