उज्जैन भाजपा ने जारी की 49 प्रत्यशियों की सूची

पांच वार्डो पर फसा पेंच, कई जगह विरोध

826
Pachmarhi
Election

उज्जैन । उज्जैन भाजपा संभागीय चयन समिति की मैराथन बैठक के बाद जिला भाजपा की और से पार्षद पद के उम्मीदवारो के नाम की सूची आज जारी कर दी गई । चोपन वार्डों में से अभी सिर्फ 49 वार्ड पर नाम फाइनल हुए हैं 5 वार्डों में वरिष्ठ नेताओं के बीच अभी भी माथापच्ची चल रही है । सम्भवतः कल तक इन पांच नामों की भी अधीकृत घोषणा कर दी जाएगी । सूचि जारी होने के बाद कई नेताओं के घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।

WhatsApp Image 2022 06 16 at 10.29.20 PM

WhatsApp Image 2022 06 16 at 10.29.20 PM 1

WhatsApp Image 2022 06 16 at 10.29.18 PM