उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष के कथित ऑडियो वायरल होने से मचा बवाल, प्रदेश कांग्रेस ने पद से हटाया

1335

उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष के कथित ऑडियो वायरल होने से मचा बवाल, प्रदेश कांग्रेस ने पद से हटाया

 

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के एक कथित ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस में राजनीतिक बवाल मच गया है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस ने तत्काल कदम उठाते हुए उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया को पद से हटा दिया है।

बताया जाता है कि उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और कॉन्ग्रेस नेता नूरी खान अपने समर्थकों के साथ पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने गई थी। इसको लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक पार्टी कार्यकर्ता के साथ कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे हैं कि उज्जैन धार्मिक शहर है यहां कोई मुस्लिम कांग्रेस प्रत्याशी नहीं हो सकता । इस ऑडियो में कथित रूप से पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी के संबंध में भी अनर्गल टिप्पणी की गई है।

IMG 20230618 WA0097

ऑडियो में कहा गया है कि उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से माया त्रिवेदी एवं उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र वशिष्ठ का प्रत्याशी बनना लगभग तय है ।
इधर कांग्रेस नेता नूरी खान ने ऑडियो पर आपत्ति लेते हुए कहा कि इसकी शिकायत में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से करेंगी।उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस संगठन के लिए काम कर रही हैं और प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।कमलनाथ हमारे नेता हैं और उनसे मिलने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है और यदि मेरे समर्थकों द्वारा टिकट की मांग की गई है तो इसमें क्या गलत है।
वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने इस कथित वायरल हो रहे ऑडियो के बारे में कहा कि इस तरह मेरी किसी से बातचीत नहीं हुई।
मेरे नाम से यह ऑडियो किसने वायरल कर दिया इसकी शिकायत में भी करूंगा।उन्होंने इस तरह के ऑडियो बातचीत को एक सिरे से नकार दिया।इस ऑडियो की वायरल होने के बाद कांग्रेसी नेताजी दबी जुबान बात तो कर रहे हैं लेकिन साफ-साफ कहने से बच भी रहे हैं।वही इस कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजीव सिंह उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी के हस्ताक्षर से एक पत्र भी वायरल हो रहा है जिसमें उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया से 3 दिनों में जवाब मांगा है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त ऑडियो में जो बातें कही गई है वह घोर आपत्तिजनक है एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है जो ऑडियो प्रसारित हो रहा है । उसके संबंध में बताया जा रहा है कि वह आपका है अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि आप तत्काल तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।समयावधि में जवाब प्राप्त ना होने पर आप के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी वही कथित ऑडियो को लेकर उज्जैन के कुछ कांग्रेसी मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया को पद से हटाने की मांग की है।वही इन नेताओं का कहना भी है कि इस तरह की बयानबाजी से मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव मैं कांग्रेस की राजनीति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस ने कड़ा कदम उठाते हुए रवि भदौरिया को पद से हटा दिया है।