Ujjain :CM Helpline; Collector ordered 7 Days Salary Deduction Of Tehsildars and CMHO

CM Helpline मामलों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

2475
CM Helpline

Ujjain :CM Helpline; Collector ordered 7 Days Salary Deduction Of Tehsildars and CMHO

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain MP: कलेक्टर आशीष सिंह ने आज TL बैठक में  CM Helpline के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण जिले के तहसीलदारों और CMHO के 7-7 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिये।

CM Helpline

कलेक्टर ने आज CM Helpline के लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग निराकरण के मामले में बहुत पीछे है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएम हेल्पलाइन( CM Helpline)में ठीक से काम नहीं करने वाले तहसीलदारों का 7-7 दिन का वेतन काटने एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भी 7 दिन का वेतन काटने के निर्देशदिये हैं।

कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि सीएम हेल्पलाइन(CM Helpline) में जिले की रेंक में सुधार करने के लिये गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाये, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

 

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने निम्न दिशा-निर्देश दिये :-

• सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम के पिछड़ने पर असंतोष व्यक्त किया एवं सुधार के निर्देश दिये।

• लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण करने के लिये कहा गया है।

• 29 मार्च को रोजगार दिवस का आयोजन होगा। कलेक्टर ने आयोजन की तैयारी करने के लिये कहा है।

• कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को उज्जैन नगर निगम की बकाया जल कर की राशि का भुगतान करने के लिये कहा है।

• गेहूं उपार्जन के लिये स्थापित किये गये सभी उपार्जन केन्द्रों का आगामी तीन दिवस में सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निरीक्षण करेंगे। सभी खरीदी केन्द्रों पर एसडीएम को थाना प्रभारी के साथ सुरक्षा हेतु निरीक्षण करने एवं सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाने के लिये कहा है।

• 23 मार्च से प्रारम्भ होने जा रहे 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिये शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय के साथ 78 हजार 301 बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये हैं।

Indore’s Collector Twitter Account Made A Record : फालोवर्स की संख्या 1 लाख तक पहुँची