Ujjain creates world record: शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम: 18 लाख 82 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर रचा विश्व कीर्तिमान

1903

शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत 18 लाख 82 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर उज्जैन ने रचा विश्व कीर्तिमान

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। नगर निगम उज्जैन एवम् स्मार्ट सिटी उज्जैन के महते आयोजन शिवज्योति अर्पणम 2023 एवम् विक्रमोत्सव 2023 का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब सात बजे रामघाट पर पहुंचे और उन्होंने सपत्नीक दीपक प्रज्वलित कर “शिवज्योति अर्पणम” कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री के दीपक प्रज्वलित करते ही हूटर की आवाज की गई उसके बाद सभी वोलेंटियर ने दीप प्रज्वलित करने का कार्य शुरू किया। कुछ ही समय में लगभग 20 लाख दीपकों की रोशनी से मां क्षिप्रा के दोनों तट दमक उठे, बिजली बंद कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा ड्रोन शूटिंग कर जलते हुए दीपकों की काउंटिंग का कार्य शुरू किया गया।

इसी अंतराल में मुख्यमंत्री ने नौकायन करते हुए केदारेश्वर घाट से राम घाट एवं राम घाट से भूखीमाता घाट पर उपस्थित सभी वोलेंटियर का अभिवादन स्वीकार किया एवं इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागिता करने के लिए सभी का आभार जताया।

गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के प्रमुख स्वप्निल डागरीकर एवं निश्चल बारोड़ द्वारा 18लाख 82 हजार दीप प्रज्वलित होने की जानकारी दी गई।

पिछले साल उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व पर मिट्टी के 11,71,078 दीये जला कर विश्व कीर्तिमान कायम किया गया था, जिसे अयोध्या में हुए आयोजन में करीब 15 लाख 76 हजार दीपक जलाकर तोड़ दिया था। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर 21 लाख दीप जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लक्ष्य के साथ 21लाख से अधिक दीप प्रज्वलित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए लगभग 20000 वालंटियर 400 सुपरवाइजर और 21 कंट्रोल ऑफिसर घाट पर तैनात किए गए थे।

कार्यक्रम में स्थानीय संस्थाओं एवम् आम जनमानस का अनुपम सहयोग रहा। शिवज्योत अर्पणम के अभूतपूर्व आयोजन में समाज और सरकार ने भागीदारी कर महाशिवरात्रि पर शिव दीपावाली मानने के आयोजन के तहत शिप्रा नदी के किनारे के साथ ही शहर के मंदिरों, व्यावसायिक स्थलों और घरों की भी आकर्षक साज सज्जा कर हजारों दीपक जलाए गए।