उज्जैन के संभागायुक्त आशीष सिंह और एडीजी जोगा ने देवास टेकरी का निरीक्षण कर माताजी की पूजा अर्चना की

नवरात्र‍ि पर्व में श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्‍यवस्‍था के संबंध में दिये निर्देश

483

उज्जैन के संभागायुक्त आशीष सिंह और एडीजी जोगा ने देवास टेकरी का निरीक्षण कर माताजी की पूजा अर्चना की

IMG 20250918 WA0135

देवास। उज्जैन के संभागायुक्त श्री आशीष सिंह और एडीजी श्री उमेश जोगा ने आगामी शारदीय नवरात्र पर्व के अंतर्गत देवास में माताजी की टे‍करी पर की जा रही आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं एवं तैयारियों का गुरुवार को जायज़ा लिया। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि पर्व आगामी 22 सितम्बर से प्रारंभ होगा।

IMG 20250918 WA0136

संभागायुक्त और एडीजी ने माताजी की टेकरी पर मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और टेकरी पर की गई व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री सिंह और एडीजी श्री जोगा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व के दौरान माताजी की टेकरी पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्‍होंने पार्किंग, श्रद्धालुओं की भीड़ ज्‍यादा होने पर प्रबंधन, सुरक्षा व्‍यवस्‍था के संबंध में निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन सुगमता से हो इस बात का ध्यान रखा जाए। श्रद्धालुओं की भीड़ एक साथ न हो इसके लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए चलायमान तरीके से दर्शन कराये।दर्शनार्थियों को एक जगह ज्‍यादा देर खडे न रहने दें।

IMG 20250918 WA0134

इस दौरान देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गहलोद, नगर निगम कमिश्‍नर श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्‍टर श्री शोभाराम सोलंकी, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम श्री आनंद मालवीय सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।