Ujjain GPF Scam: चौंकाने वाला खुलासा, पूर्व जेल अधीक्षक के लाकर से मिला पौने 4 किलो सोना

अभी तक कुल 3 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद

1069

Ujjain GPF Scam: चौंकाने वाला खुलासा, पूर्व जेल अधीक्षक के लाकर से मिला पौने 4 किलो सोना

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन के भेरूगढ़ केंद्रीय जेल में जीपीएफ घोटाले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में आरोपी केंद्रीय भेरूगढ़ जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज के लाकर ने पौने 4 किलो सोना और कोई सवा 3 किलो चांदी के बर्तन पुलिस ने बरामद किए है। इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जप्त किए गए हैं। लॉकर से उषा राज के 4 प्लाटों की रजिस्ट्री और भोपाल में फ्लैट की बुकिंग के ₹24 लाख नगद भुगतान की रसीद भी जप्त गई है। सोने, चांदी और अन्य जब्तशुदा सामग्री की कीमत कोई 3 करोड़ रुपया आँकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर उषा राज के बैंक लाकर खुलवाएं। बैंक लॉकर खुलते ही पुलिसकर्मी हैरान रह गए। उधर उषा राज को भी वही चक्कर आ गए और उन्हें तुरंत मेडिकल के लिए भिजवा दिया गया।
पता लगा है कि उषा राज की 8 अप्रैल को रिमांड खत्म होने वाली है।

WhatsApp Image 2023 04 07 at 6.27.48 PM

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इस प्रकरण में विवेचना के दौरान जेल अधीक्षक के अलावा 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपियों से पूछताछ में प्राप्त तथ्य के अनुसार भैरवगढ़ जेल केस में 67 कर्मचारियों के जीपीएफ, पीपीएफ आदि के मद से करीब ₹15 करोड़ की राशि ट्रेजरी उज्जैन से अवैध रूप से आहरित कर प्राप्त की गई है और इसका उपयोग अलग-अलग आरोपियों द्वारा किया गया है।

प्रकरण की विवेचना में जेल अधीक्षक एवं अन्य दो आरोपियों की भूमिका सबसे संदिग्ध मानी गई। आरोपियों द्वारा निकाला गया पैसा ऑनलाइन सटोरियों पर खर्च किया गया जिसके कारण कई लोग घर परिवार छोड़कर भाग गए, जिनकी तलाश जारी है।

प्रकरण में अब तक कुल नगद जेवर और चल अचल संपत्ति 3 करोड़ रुपए की बरामद की जा चुकी है। प्रकरण में लगातार विवेचना जारी है।